राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार की शिकायत पर होगी सख्त कार्यवाही

उदयपुर, 11 नवम्बर। सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में व्यापक निगरानी की जा रही है। इसमें सरकारी कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया एवं अन्य मंचों पर राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार की गतिविधियों में संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर अब तक एक कार्मिक को निलंबित भी किया गया है, वहीं 15 कार्मिकों को एपीओ किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल ने मुख्य जिला शिक्षाधिकारी उदयपुर तथा उदयपुर एवं सलूम्बर जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक व माध्यमिक को पत्र प्रेषित कर सभी कार्मिकों के आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए पाबंद करने की हिदायत दी है। श्री पोसवाल ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सभी कार्मिकों के सोशल मीडिया अकाउंट तथा स्थानीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई भी कार्मिक किसी भी राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी के पक्ष में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Next Story