जनजाति गौरव दिवस पर धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान का आगाज
उदयपुर, । प्रदेश के राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री तथा उदयपुर जिले के प्रभारी हेमन्त मीणा ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा आदिवासी समाज की अस्मिता और स्वाभिमान का पर्याय हैं। ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों के विरूद्ध आदिवासी समाज को संगठित कर क्रांति का बिगुल बजाने वाले बिरसा मुण्डा युगों युगों तक जनजाति गौरव का प्रतीक रहेंगे।
प्रभारी मंत्री मीणा शुक्रवार को भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तत्वावधान में नगर निगम के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री श्री मीणा ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा के योगदान को याद करने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 में उनके जन्मदिन 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने की पहल की है। आज भगवान बिरसा मुण्डा का 150वां जन्मोत्सव है। इसे पूरे देश में मनाया जा रहा है। राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम बिहार में जबकि राज्य स्तरीय समारोह बांसवाड़ा में आयोजित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक जिला व ब्लॉक स्तर पर भी भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं।
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से आदिवासी समुदाय की संस्कृति को अक्षुण्य बनाए रखते हुए उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जनजाति समाज के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान जमुई बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित जनजाति गौरव दिवस राष्ट्रीय समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया। इसमें प्रधानमंत्री ने देश के आदिवासी बहुल जिलों में समेकित विकास को लेकर चलाए जा रहे धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ भी किया।
प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान बिरसा मुण्डा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की उपायुक्त रागिनी डामोर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के संबंध में बताते हुए कहा कि देश भर के आदिवासी बहुल गांवों में समेकित विकास तथा सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जनजाति समाज के लिए संचालित योजनाओं सहित अन्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जनजाति छात्रावास की बालिकाओं तथा लोककलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वारसिंह, एसीईओ ताहिर अंजुम सम्मा, सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामणिया, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ शरद अरोड़ा, उपनिदेशक डॉ सुरेंद्र छंगाणी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। संचालन रणवीरसिंह राणावत ने किया।
17 विभागों ने लगाई स्टॉल, दी जानकारी
कार्यक्रम के तहत धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंद्ध 17 विभागों यथा कृषि, चिकित्सा, पशुपालन, बैकिंग, महिला एवं बाल विकास, डीओआईटी आदि विभागों की ओर से स्टॉल्स लगाई। इसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों का रजिस्टेªशन भी किया गया। प्रभारी मंत्री मीणा सहित अतिथियों ने स्टॉल्स का अवलोकन किया।