चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान में हुआ निवेशक जागरूकता कार्यक्रम
उदयपुर। भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की उदयपुर शाखा सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वित्तीय मार्केट और निवेश योजना के तत्वाधान में किया गया। शाखा उपाध्यक्ष सीए. राहुल माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्रमुख वक्ता मुंबई से आए मनोज कुमार, कार्यकारी निदेशक, सिक्योरिटीज़ एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (एसएफबीआई) और दिल्ली से आए सूर्यकांत शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार, एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया ने वित्तीय मार्केट पर विचार रखे और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स व कंपनी से आए रिप्रेजेन्टेटिव को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में संतोष मीणा एवं तरुण गर्ग भी मौजूद थे। इन कार्यक्रमों के ज़रिए, निवेश के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ, वित्तीय साक्षरता को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। सभी उपस्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के निवेश से जुड़ी चिंताओं को दूर किया। कार्यक्रम के अंत में शाखा के सिकासा अध्यक्ष सीए. हितेष भदादा ने उपस्थित सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स व अन्य को धन्यवाद् ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सीए. अभिषेक संचेती उपस्थित रहे।