खटीक समाज के लिए पांच हजार पावर कार्ड बनेंगे : आकाश बागड़ी
उदयपुर। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को सूरजपोल स्थित कार्यायल में सम्पन्न हुई। जिसमें खटीक समाज के पावर कार्ड बनाने को लेकर चर्चा की गई। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से आगामी 2025-26 वर्ष के लिए खटीक समाज पावर कार्ड बनाने जा रहा है। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि संगठन समाज के प्रति एक ओर अनूठ पहल जारी करने जा रहा है जिसमें खटीक समाज उदयपुर के समाजजनों के लिए पांच हजार खटीक समाज पावर कार्ड बनाएं जाएंगे। जिसकी सहायता से कार्ड हॉल्डर को 100 से अधिक प्रतिष्ठानों पर रियायत प्राप्त होगी।
कार्ड हॉल्डर को उदयपुर तथा अहमदाबाद के प्रीमयर हॉस्पीटल, शहर के प्रमुख डाईग्नोस्टिक सेन्टर, शाकाहारी रेस्टोरेंट, होटल, सेलून, ब्यूटीपार्लर, ऑटो मोबाईल सेक्टर, मेडिकल स्टोर आदि 100 प्रतिष्ठानों पर 5 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक की विशेष रियायत प्राप्त होगी। बागड़ी ने बताया कि समाजजनों को यह कार्ड बनाने के लिए सूरजपोल स्थित कार्यायल से फार्म लेकर भरना पड़ेगा जिसमें कार्ड होल्डर की सारी जानकारी के साथ कार्ड होल्डर का फोटो भी लगाया जाएगा। यह कार्ड प्रति व्यक्ति के लिए होगा।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, जय निमावत, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया, प्रदेश महासचिव पीसी चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सामरिया, महिला मण्डल की राष्ट्रीय महामंत्री पम्मी पहाडिय़ा, प्रदेशाध्यक्षा खुशी चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चौहान, देहता जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी, उपाध्यक्ष दिनेश चावला, विजय निमावत, दिनेश खटीक, लालचंद खटीक, करण खटीक, भेरूलाल चंदेल, महेन्द्र निमावत, विजय कुमार बागड़ी, माया खटीक, भेरूलाल बागड़ी, भावेश खटीक, राजेश खटीक, राजू चौहान, मयंक खटीक, प्रवीण खटीक, रोनक खटीक, राहुल चौहान सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।