भगवान बिरसा मुंडा जन्म जयंती पर जनजाति गौरव दिवस का हुआ आयोजन
उदयपुर, / बांसवाड़ा में आयोजित हुए राज्य स्तरीय बिरसा मुंडा जन्म जयंती जनजाति गौरव दिवस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर जिले के टीएसपी क्षेत्र की उभरती जनजाति खेल प्रतिभा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की छात्रा डाली गमेती तथा पूर्व छात्र मोहनलाल गमेती को उनकी खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।
डाली ने एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता में रजत पदक, लैक्रोज़ फ़ेडरेशन कप में स्वर्ण पदक, जूनियर राष्ट्रीय लैक्रोज़ प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहते हुए स्वर्ण पदक, सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट में कांस्य पदक जीता वहीं राजस्थान विद्यापीठ के छात्र राजस्थान सीनियर लैक्रोज़ टीम के कप्तान मोहन लाल गमेती को प्रथम फेडरेशन कप तथा जूनियर राष्ट्रिय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर सम्मानित किया गया स इस अवसर पर जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, दलीचंद मईड़ा, गड़ी विधायक कैलाश मीणा, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा, पूर्व मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व सांसद मान शंकर निनामा, पूर्व विधायक अनीता कटारा, सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास भानु प्रकाश एटरू, पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई, संभागीय व जनजाति आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी आदि मौजूद थे।