सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत करने पर हुई चर्चा
उदयपुर, । उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लि. उदयपुर द्वारा आयोजित 71वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह अन्तर्गत सोमवार को सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बागडी ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से हम समस्याओं का समाधान अधिक प्रभावी तरीके से कर सकते हैं एकजुट होकर हम एक मजबूत एवं समृद्ध समाज बना सकते हैं, जहाँ सभी की आवश्यकताएँ पूरी हो सके। इसलिए हमें सहकारी संगठनों के बीच सहयोग को और बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम मे भण्डार के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सामर ने भण्डार के क्रियाकलापों एवं प्रारम्भ से इस ऊंचाई तक पहुंचने की यात्रा को विस्तार से सभी को अवगत कराया और कहा कि भण्डार की यह उत्तरोत्तर प्रगति कठिन मेहनत का प्रतिफल है। इस अवसर पर उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डालचंद डांगी, भूमि विकास बैक के अध्यक्ष रेवाशंकर गायरी, जिला सहकार संघ के उपाध्यक्ष किरण नागोरी, देवनारायण धायभाई, भवर सिंह पंवार, गजराज सिंह, कौटिल्य भट्ट, अलका भारद्वाज ने विचार गोष्ठी एवं समूह चर्चा में अपने विचारों से सभी को अवगत कराया। अन्त में भण्डार महाप्रबन्धक राजकुमार खांडिया ने आभार जताया। संचालन सुश्री खुशबू शर्मा ने किया। इस अवसर पर सहकारी विभाग के अधिकारी एवं उदयपुर सहकारी उपभोक्ता भण्डार के कार्मिक व उपभोक्ता उपस्थित थे।