उदयपुर ग्रामीण विधायक मीणा ने पंजाब के राज्यपाल व प्रदेश के स्वायत्त शासन मंत्री को लिखा पत्र

उदयपुर, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने पंजाब के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया एवं राजस्थान सरकार के स्वायत शासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिखकर उदयपुर में पेराफेरी क्षेत्र में आने वाली पंचायतों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। विधायक मीणा ने पत्र में बताया कि उदयपुर में पेराफेरी क्षेत्र में जो ग्राम पंचायतें सम्मिलित की हुई है उन पंचायतों में यू.डी.ए. द्वारा किसी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही है केवल मात्र पेराफेरी क्षेत्र में पंचायतों को सम्मिलित कर लिया गया है। जिसके कारण इस क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है। ना ही ग्राम पंचायतों के पास इतना बजट है कि वह साफ-सफाई, रोड़-लाईटे, सड़कों को प्रमुखता से समय पर निर्माण कार्य करवा सकें। उदयपुर में बहुत सी ग्राम पंचायतें जो कि नगर निगम की सीमा के पास में स्थित है अगर उन पंचायतों को नगर निगम में लिया जाता है नगर निगम से साफ-सफाई, नाली-रोड़, लाईटों, सड़के, पानी की सप्लाई आदि सुविधाओं सुचारू रूप से मिल सकेगी ओर इन पंचायतों का विकास होगा।

Next Story