सेवानिवृत्त वन अधिकारियों की समिति की बैठक में मेवाड़ में वनों के प्रबंधन पर हुई चर्चा

उदयपुर, । सेवानिवृत्त वन अधिकारियों की समिति की बैठक रिटार्यड सीसीएम एवं ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर की अध्यक्षता में महाराषा प्रताप कालोनी सेक्टर 13 में आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान में विशेष रूप से मेवाड़ में वनों के प्रबंधन पर चर्चा हुई। आजादी से पूर्व के रियासत कालीन बने कानूनों और आजादी के बाद के नियमों तथा प्रबंधन, नीति और प्रभाव पर प्रकाश डाला, गया। कई ऐसे कानून थे जिनकी बाद में पूरी तरह से अनदेखी की गई और वे प्रभावहीन हो गये। वर्तमान में वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन पर चिंता व्यक्त की गई जिसमें आवेदन करने की कार्य समय सीमा नहीं है। बैठक में वनों की सुरक्षा, विकास तथा वन्यजीव संरक्षण एवं प्रबंधन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आर.एस.शेखावत, आर के सिंह, पी. एल शर्मा, सुहेल मजबूर, बृजपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, लायक अली, राजेन्द्र सिंह, राहुल भटनाभर, सतीश कुमार शर्मा, फतेह सिंह राठोड, प्रताप सिंह चूण्डावत एवं वी.एस.राणा ने भाग लिया।

Next Story