मतगणना दलों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

उदयपुर, । विधानसभा उपचुनाव 2024 की मतगणना शनिवार 23 नवंबर को होगी। सलूंबर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना उदयपुर के राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में गुरुवार को मतगणना दलों में नियुक्त गणन पर्यवेक्षक, गणन सहायक, माइक्रो ऑर्ब्जवर, आरओ, एआरओं सहित व्यवस्थाओं में लगे कार्मिका का प्रशिक्षण नगर निगम के सुखाड़िया रगमंच में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सलूंबर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी पर्वत सिंह चुण्डावत के साथ संबंधित एआरओ, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा ने मतगणना दलों को पोस्टल बैलेट गणना व ईवीएम से वोटों की गिनती का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया और गणना के समय 17 सी के पार्ट 2 भरने संबंधी जानकारी दी गई। संबंधित अधिकारियों को परिचय पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना के दौरान नियुक्त अधिकारी-कार्मिकों के लिए मतगणना स्थल पर मोबाइल लाना वर्जित होगा।

Next Story