आधार नामांकन केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
उदयपुर । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की संयुक्त निदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल ने सोमवार को जिले की गिर्वा ब्लॉेक की 3 ग्राम पंचायतों देवाली ग्रामीण, तीतरड़ी एवं सविना ग्रामीण में संचालित आधार नामांकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों आधार नामांकन केन्द्रों पर आधार नामांकन निःशुल्क होने का बैनर, आधार सेवा शुल्क सूची चस्पा पाई गई। आधार केन्द्र संचालक द्वारा आमजन को आधार संबंधित कार्य हेतु पावती/ रसीद दिया जाना पाया गया। सुश्री अग्रवाल ने आधार नामांकन केन्द्रों पर उपस्थित आमजन से आधार ऑपरेटर द्वारा दी जा रही आधार सेवाओं के बारे में जानकारी ली। आमजन ने बताया कि आधार ऑपरेटर द्वारा आधार संबंधित सेवाओं के लिए नियमानुसार शुल्क ही लिया जा रहा है।
Next Story