जिला स्तरीय बीमा समिति की मासिक बैठक का आयोजन,

उदयपुर,। राज्य सरकार द्वारा आमजन के लिए एक महत्वपूर्ण योजना सबको बीमा अभियान-2047 के संबंध में बुधवार को जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में जिला कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में आयोजित हुई।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी ने जिला स्तरीय बीमा समिति की पहली मासिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बीमा एक महत्वपूर्ण माध्यम है और हर व्यक्ति तक बीमा को पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की योजना 'सबको बीमा अभियान 2047' को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।

राजीविका से जुड़ी दक्ष महिलाओं को भी जोड़े

उन्होंने जीवन बीमा के प्रतिनिधियों से कहा कि वे राजीविका गतिविधियों से जुड़ी दक्ष महिलाओं को बीमा गतिविधियों से जोड़ें। ये महिलाएं सबको बीमा अभियान अंतर्गत महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं। इससे स्वयं इन महिलाओं की आय में भी इजाफा होगा और बीमित व्यक्ति के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, साथ ही विभिन्न बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे जिले में अब तक हो चुके बीमा कार्य की जानकारी प्राप्त करें और फिर वंचितों के बीमा के लिए शिविर लगाकर तथा अभियान चलाकर प्रयास करें।

बीमा से संबंधित जानकारियों का करें प्रचार-प्रसार

बीमा साक्षरता के लिए जिले के शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी विभाग में कार्यक्रमों का आयोजन करें। रोजगार विभाग के माध्यम से होने वाले शिविरों, मेलों में भी बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि बीमा से सम्बन्धित जानकारी का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में सभी बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हों तथा सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को बीमा का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, गिर्वा उपखंड अधिकारी रिया डाबी, समेत मेडिकल विभाग, कृषि विभाग, श्रम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस एवं एल.आई.सी. जैसी इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Next Story