चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस का वॉलीबाल लीग और क्रिकेट लीग का भव्य आयोजन

उदयपुर । द इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा के तत्वाधान में वालीबॉल लीग और क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने बताया कि वालीबॉल लीग जो कि शनिवार को उदयपुर स्पोर्टस एरिना, सौभागपुरा में आयोजित किया गया। पहली बार उदयपुर शाखा के चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस, सीजीएसटी विभाग, और एसजीएसटी विभाग के बीच वालीबॉल मैच खेले गये। वालीबॉल लीग के उद्द्याटन समारोह में मुख्य अतिथि सीजीएसटी, ज्वाइंट कमीश्नर रोशन बड़ीयाल उपस्थित रहे। चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की वालीबॉल लीग मैच में उदयपुर शाखा की टीम ने जीत हासिल कर लीग की विजेता बनी। इसी क्रम में रविवार को चावत स्पोर्टस अकेडमी, न्यू नवरत्न, भुवाणा में क्रिकेट लीग के मैच हुये, इस लीग में 8 टीम ने भाग लिया, लीग के मुख्य प्रायेाजक सीए. विरेन्द्र सिंह नाहर (नाहर लिजेन्ड), सीए. केशव मालू (केएमए किंगस), सीए सतीश चन्द्र जैन (एससीजे स्ट्राईकर), सीए राहुल बडाला (बडाला वरियर्स), सीए अभय शाह (शाह रॉयल), सीए यशवंत मंगल (मंगल बाजीगर्स), सीए सौरभ गोलछा (गोलछा टाइटनस), सीए. कौश्खल जैन (कौशल नाइट राइडरस) थे। क्रिकेट लीग के कॉर्डिनेटर सीए. अंकित जैन, सीए. जिगर औदिच्य, सीए. रौनक शुक्ला, सीए. विजय मेनारिया रहे। क्रिकेट लीग में नाहर लिजेन्ड टीम रनरअप और बडाला वरियर्स टीम विजेता रही। इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष सीए. राहुल माहेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती, सीकासा अध्यक्ष हितेश भदादा, सीए. शैलेन्द्र प्रकाश कुणावत और सचिव सीए. प्रतिभा जैन उपस्थित रहे।