भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत राजस्थान इकाई कार्यकारिणी का विस्तार

भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत राजस्थान इकाई कार्यकारिणी का विस्तार
X

उदयपुर, 4 दिसम्बर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को स्थानीय कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें अखिल भारतीय ब्राहाण महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शर्मा की अनुशंसा पर निर्मल कुमार पण्डित को राजस्थान इकाई का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया। शर्मा ने बताया कि निर्मल कुमार पण्डित को उनके संगठन के प्रत्ति पूर्ण निष्ठा, लगन, कर्मठता व सामाजिक कार्यों में रूचि को देखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत की राजस्थान इकाई का प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया है। उन्होने कहां कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत के कार्यक्रमों एवं उदश्यों की तत्वाधान के लिए मेहनत, ईमानदारी एवं लगन के साथ अखिल भारतीय ब्राहाण महासंघ भारत को मजबूती प्रदान करने एवं अखिल भारतीय ब्राहाण महासंघ भारत के लिए समाज को जागरूक करने में भरपूर सहयोग प्रदान करेगें। साथ ही महासंघ को मजबूत और अधिक कार्यकुशल बनाने की दिशा में अमूल्य सुझाव, सहयोग और स्नेह तरह मिलता रहेगा।

Next Story