मायरा, समायरा व प्रिंसराज का नेशनल रोलर स्केटिंग में चयन
उदयपुर, । मयंक सोनी स्केटिंग क्लब उदयपुर के तीन स्केटर मायरा, समायरा व प्रिंस राज सिंह चौहान 5 से 15 दिसंबर तक मैसूर मे होने वाली रोलर स्केटिंग चौंपियनशिप मे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्केटिंग कोच मयंक सोनी ने बताया यह उदयपुर के लिए गर्व की बात है कि आरएसएफआई द्वारा 62वी नेशनल रोलर स्केटिंग चौंपियनशिप मे अंडर-9 इन-लाइन मे मायरा , अंडर-7 मे सामयरा व अंडर-9 काड्स मे प्रिंसराज सिंह राजस्थान टीम मे चयन हुआ है। हाल ही में हुई स्टेट चौंपियनशिप मे मायरा ने 3 स्वर्ण, सामयरा ने 1 स्वर्ण व 1 रजत , प्रिंसराज ने 1 स्वर्ण व 1 रजत जीत टीम मे जगह बनाई।
Next Story