एमनेस्टी योजना के तहत प्रकरण का निस्तारण

उदयपुर । आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देशानुसार एमनेस्टी योजना-2024 के तहत वर्ष 2020-21 के पुराने बकाया प्रकरण के तहत बांसवाड़ा के बकायादार अजय कुमार निनामा को प्रेरित 8 लाख 39 हजार 217 रूपए की बाकीयात जमा करते हुए बकाया वसूली के लंबित प्रकरण का निस्तारण किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी बांसवाड़ा देवेन्द्र कुमार दशोरा ने बताया कि एमनेस्टी योजना 2024 जो कि दिसम्बर 2024 तक लागू है के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के बकाया प्रकरणों में समस्त ब्याज की माफी तथा मूल बकाया राशि पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जा रहा है तथा इससे पूर्व के प्रकरणों में समस्त ब्याज की माफी तथा मूलधन पर 75 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जा रहा है। वर्ष 2020-21 के इस बकाया प्रकरण में मय ब्याज कुल राशि लगभग 30 लाख रूपए बन रही थी लेकिन इस पर बकायादार अजय निनामा ने छूट का लाभ उठाते हुए आबकारी जिला कार्यालय में 8 लाख 39 हजार रूपए का चालान जमा करवाते हुए प्रकरण का निस्तारण करवाया। उक्त प्रकरण के निस्तारण में आबकारी निरीक्षक राजीव सिंह, लेखाधिकारी शैलेष भावसार का योगदान रहा।

Next Story