जिला बाल संरक्षण इकाई की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक

उदयपुर,। जिला बाल संरक्षण इकाई की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में एडीएम सिटी वार सिंह की अध्यक्षता में हुआ।

बैठक में चर्चा करते हुए एडीएम वार सिंह ने कहा कि बच्चों में नशाखोरी रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने होंगे, इसके लिए विद्यालयों के आसपास विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत से हमारी भावी पीढ़ी बर्बाद हो रही है इससे भावी पीढ़ी को बचाने हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड कायों की प्रगति पर चर्चा हुई साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृति, बाल तस्करी के प्रकरणो में की गई कार्यवाही, राजकीय / गैर राजकीय गृह के संचालन आदि के संबंध में चर्चा हुई तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानव तस्करी विरोधी यूनिट हितेश मेहता, राजकीय किशोर गृह अधीक्षक पंकज पचार, संरक्षण अधिकारी बाल अधिकारिता विभाग राजकुमार जीनगर, बाल कल्याण समिति की यशोदा पणिया, अंजना जोशी, संगीता राव एवं अंकुर टांक, चाइल्ड हेल्पलाइन उदयपुर के समन्वयक नवनीत औदीच्य, आरोग्य सेवा संस्थान के नरपत सिंह सहित विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Next Story