भारत विकास परिषद महिला शाखा पद्मिनी द्वारा स्कूली बच्चों को वस्त्र वितरित
उदयपुर, । शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (प्राइमरी विभाग) भुवाना में सेवा कार्य के अंतर्गत भारत विकास परिषद महिला शाखा पद्मिनी के सदस्यों द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की गई। अध्यक्षा डॉ शिल्पा पामेचा ने बताया कि इस कार्यक्रम में समन्वयक राकेश नंदावत एवं वात्सल्य ग्रुप के गजेंद्र सुराणा सहित महामंत्री डॉ बलदीप शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सोनिका चोरडिया के साथ विद्या भावसार, जया जैन , हेमंत कंठालिया ,तारा नागर, कपिल भार्गव ,अनिमा गोस्वामी, रेनू सिरोया ,दिव्या जोशी, पुष्पांजलि लोट, सुमन बोराणा, प्रमिला पोरवाल सदस्य उपस्थित रहेद्य सोनिका चोरडिया ने बताया कि स्कूल के अध्यापिकाओं से स्कूल में होने वाली गतिविधि एवं आने वाली परेशानियां, उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली गई। भविष्य में और अधिक साधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करी। अध्यापिका विद्या जी वैष्णव नौशीन शेख एवं अध्यापक राजेंद्र जाट उपस्थित रहे।