नियंत्रण कक्ष स्थापित
उदयपुर, । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 17 दिसंबर को प्रस्तावित जयपुर यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर से 7 विधानसभा क्षेत्र से जाने वाले लाभार्थियों की सुविधार्थ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार लाभार्थियों की उदयपुर से रवानगी, पहुंच एवं उदयपुर आगमन तक निरन्तर नियंत्रण कक्ष 24 घंटे प्रभावी रहेगा, नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0294-2414620 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के सहायक आचार्य महामाया चौबीसा (9829430220) एवं सहायक प्रभारी अधिकारी राउप्रावि मारूवास मावली के प्रधानाध्यापक डॉ. विवेक वशिष्ठ (9413318801) एवं राउमावि कुराबड़ के अध्यापक राजेन्द्रप्रसाद जैन (9571736363), राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा के कनिष्ट लिपिक कुशाल चौबीसा (7976104127) होंगे। नियंत्रण कक्ष में कार्य को सुचारू रूप से किये जाने हेतु विधानसभावार कर्मचारियों की सेवाएं 15 से 18 दिसंबर तक अधिग्रहित की गई है।