राष्ट्रीय कला महोत्सव में औदिच्य ने बनाई पेंटिंग
उदयपुर । उत्तर प्रदेश के दून वैली स्कूल देवबंद में आयोजित राष्ट्रीय कला महोत्सव में देश के पच्चीस से अधिक विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों के बीच उदयपुर के चित्रकार चेतन औदिच्य ने अपनी पेंटिंग द्वारा अनूठी कला की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर उन्हें आर्ट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया ।महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के जलदाय राज्य मंत्री कुंवर बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि महोत्सव ने एक लघु भारत का रूप लिया है। देश के कौने कौने से आए कलाकारों के सृजन ने इसे अत्यंत महत्वपूर्ण बना दिया है। इस तरह का आयोजन पूरे देश में इकलौता है जहां इतनी बड़ी मात्रा में कलाकारों का सम्मिलन हुआ है। सहारनपुर जिलाधीश मनीष बंसल, एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत त्रिपाठी तथा प्राचार्य सीमा शर्मा ने बताया कि इस कला आयोजन में उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी अध्यक्ष तथा अयोध्या रामलला मूर्ति के चित्रकार सुनील विश्वकर्मा तथा पेपरमेन के नाम से ख्यात कलाकार विनय शर्मा सहित विभिन्न राज्यो से पहुंचे कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से कैनवास पर अपनी कल्पना के रंगो को उड़ान दी। चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया।