अटल सेवा अवार्ड से सम्मानित होंगे नागरिक सुरक्षा विभाग के जवान भवानी शंकर
उदयपुर,। आगामी 16 दिसंबर को जयपुर के रतन बाग पश्चिम विहार गार्डन में आयोजित होने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय समता स्वतंन्त्र मंच जयपुर द्वारा आयोजित भारत- नेपाल संस्कृतिक सम्मेलन में नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के जवान भवानी शंकर सम्मानित होंगे। इनके अपने उच्च कार्य के लिए अटल सेवा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति के पुनरूत्थान एवं भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थायी सदस्यता दिलाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रविकांत साहू होंगे तथा मुख्य वक्ता महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल के वरिष्ठ सलाहकार महावीर प्रसाद टोरडी होंगे