प्रभारी सचिव आज उदयपुर में

उदयपुर, । खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिले के प्रभारी श्री टी रविकान्त दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को उदयपुर आएंगे।

जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि प्रभारी सचिव शुक्रवार सुबह 8 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। इसके पश्चात सुबह 10 बजे जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। मध्याह्न पश्चात 3 बजे 14 दिसम्बर को प्रस्तावित महिला सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा एवं मौका निरीक्षण करेंगे। अगले दिन 14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री महोदय के आतिथ्य में प्रस्तावित महिला सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।

Next Story