बाली में सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर के संरक्षण एवं विकास पर चर्चा
उदयपुर, । सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर का 50 सदस्यों का दल जेजेसी के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के नेतृत्व में आठ दिवसीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक यात्रा पर बाली इण्डोनेशिया के लिए रवाना हुआ। फत्तावत ने बताया कि उदयपुर से 13 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे यात्रियों का दल बस द्वारा अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ। जहां रात को 11 बजे बाली के लिए विमान द्वारा रवाना होगें। यह दल बाली के जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर के संरक्षण एवं विकास पर चर्चा करेंगे। साथ ही वहां की हिन्दू संस्कृति एवं धार्मिक मंदिरों का अवलोकन कर सनातन संस्कृति के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे।
अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा एवं महामंत्री नितिन लोढ़ा ने बताया कि दो देशों की सांस्कृतिक एवं सामाजिक विचारों के आदान-प्रदान के उद्ेश्य से आयोजित इस यात्रा में बाली के कुटा, ताना लोट मंदिर, गरूड़ा विष्णु केन कान्हा मंदिर, उलूवातु मंदिर, नोसा पेनिडा वेस्ट आईलैण्ड, किटामनी वॉलकेनो, चावल व कॉफी के बागानों आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते वहां की संस्कृति एवं सामाजिक गतिविधियों के बार में जानकारी लेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता ने बताया कि सवीना सब सिटी सेन्टर पर आयोजित स्वागत समारोह में सभी यात्रियों का गुड धनियां व मिश्री खिलाकर एवं तिलक, उपरणा से स्वागत किया गया एवं सुखद यात्रा की मंगलकामना प्रेषित की। गंतव्य स्थान पर जेजेसी परिवारों द्वारा यात्रियों को माला पहनाकर विदाई दी और अभिनंदन किया। यात्रियों को छोडऩे आए परिजन भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए पूरा वातावरण महावीर मय कर दिया।
यात्रियों के दल को राजकुमार फत्तावत, समन्वयक चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा, महेंद्र तलेसरा, सुधीर चित्तौड़ा, अरूण मेहता, नितिन लोढ़ा, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष यवशंत कोठारी, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी, महामंत्री भूपेन्द्र गजावत, जेजेसी लेडिज विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़, बीजेएस लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा ने जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जितेन्द्र सिसोदिया, संदीप कावडिय़ा, ललित कोठरी, राजेश भाणावत, संदीप कोठरी, वीरेंद्र सिंघवी, सुशील गांधी, सुरेश बाबेल, भरत दाणी, राकेश छाजेड़, निलेश भंडारी, सिद्धार्थ मोगरा, चित्रलेखा तलेसरा, रचिता मोगरा, प्रियंका जैन, वंदना नाहर, अंकुश सुराणा, पिंकी चित्तौड़ा, रिंकू चपलोत आदि मौजूद रहे।