मुख्यमंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला

उदयपुर, । राजस्थान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जनजाति विकास विभाग के स्टॉल का अवलोकन करते हुए लैंक्रोज टीम के खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता की उपविजेता भारतीय टीम में सम्मिलित उदयपुर की खिलाड़ियों कप्तान सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर, डाली गमेती, मीरा दौजा, विशाखा मेघवाल, हेमलता डांगी व प्रशिक्षक नीरज बत्रा से मुलाकात कर राजस्थान की बेटियों की उपलब्धियों को सराहा एवं लैक्रोज़ खेल को राजस्थान में बढ़ावा देने हेतु हर सम्भव मदद की बात कही। साथ ही आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल गमेती, सलूम्बर विधायक शांता देवी, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, उपायुक्त टीएडी गीतेश श्री मालवीय, रागिनी डामोर आदि उपस्थित रहे।

Next Story