राज्य कला पुरस्कारों की घोषणा
उदयपुर । राजस्थान ललित कला अकादमी की 65वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने राज्य के 10 कलाकारों की कलाकृतियों को पुरस्कार योग्य घोषित किया है। पुरस्कारों के लिए चयनित 10 कलाकारों की सूची में उदयपुर के तीन कलाकार शामिल है। अकादमी सचिव डॉ.रजनीश हर्ष ने बताया कि इन चयनित कलाकारों में उदयपुर से हितेन्द्र सिंह भाटी, काव्यांश बोहरा व संदीप पालीवाल, जयपुर से विपुल शर्मा, डॉ. राजेन्द्र कुमार सुथार, दीपाली शर्मा, पूजा प्रजापत व चंदन कुमार, किशनगढ़ से पवन कुमार कुमावत व नाथद्वारा से डॉ. मनीषा सांचीहर शामिल है। इस प्रदर्शनी हेतु राज्यभर से 177 कलाकारों की 525 कलाकृतियां प्राप्त हुई थी जिसमें से निर्णायक मण्डल ने प्रदर्शनी के लिये 85 कलाकारों की 96 कलाकृतियों का चयन किया। इनमें पुरस्कृत कलाकृतियां भी सम्मिलित है।
प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पुरस्कृत 10 कलाकारों को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये के नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे। निर्णायक मण्डल के सदस्य सर्वश्री डॉ. रंजन कुमार मल्लिक, डॉ. विजय मा. ढोरे एवं महावीर भारती थे।