मेवाड़ जनशक्ति दल का सदस्यता अभियान शुरू

मेवाड़ जनशक्ति दल का सदस्यता अभियान शुरू
X

उदयपुर, । मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा एवं मुख्य संरक्षक अतुल शर्मा के अनुशंसा पर जिला मंत्री हरीश शर्मा ने बोहरा गणेशजी मंदिर जाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की। मंदिर में पूजा अर्चना कर संगठन को मजूबत एवं विस्तार की कामना की। इस अवसर पर संगठन के हरीश शर्मा, हर्षित, विकास, इंद्र जोशी, अरुण कलाल, ललित जोशी, मोहन पुरबिया, राजेंद्र मीणा उपस्थित थे।

Next Story