खेल महोत्सव के समापन पर होगा रक्तदान शिविर
उदयपुर । विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार महासभा संभाग उदयपुर द्वारा 4 दिवसीय संभाग स्तरीय सामाजिक खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय 25 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक सुथार खेल महोत्सव रा. उ. मा. विद्यालय, सलूंबर में आयोजित होगा। समापन दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित होगा। जिसमें 100 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहण की संभावना है।
महासभा अध्यक्ष शंकरलाल माकड़सीमा व भंवरलाल थड़ा ने बताया कि खेलकूद के विशेष कार्यक्रम के दौरान 25 दिसम्बर बुधवार को उद्घाटन समारोह अतिथि बाल योगिनी शारदा नाथ महाराज देवल आश्रम सरसुनिया, उदयपुर सांसद डाॅ. मन्नालाल रावत, जिला पुलिस अधीक्षक सलूंबर राजेश यादव रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर गुरुवार को सायं को सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसके अतिथि पुलिस उपअधीक्षक हेरम्ब जोशी , उपखण्ड अधिकारी पर्वत सिंह चुण्डावत, नगर परिषद आयुक्त गणपत लाल खटीक रहेंगे। इसी प्रकार 27 दिसम्बर शुक्रवार को शाम को विशाल भजन संध्या एक शाम विश्वकर्मा के नाम आयोजित की जायेगी जिसमे मेवाड़ के भजन सम्राटों द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे। जिसके अतिथि पूर्व जिला प्रमुख छगनलाल जैन, उदयपुर देहात जिला उपाध्यक्ष कैलाश गांधी, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष प्रभु लाल जैन, सीनियर सेकंडरी विद्यालय के प्रधानाचार्य कुशाग्र जैन रहेंगे। 28 दिसंबर शनिवार शाम को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, नगर परिषद सभापति प्रद्युम्न कोडिया, नगर परिषद पार्षद धर्मेंद्र शर्मा रहेंगे।
29 दिसम्बर रविवार को समापन समारोह फाइनल मैच खेले जाएंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान के रामगोपाल सुथार, सलूंबर विधायक शांत देवी मीणा, सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा, राजेन्द्र जांगिड़, पूर्व देहात महामंत्री नरेंद्र मीणा सहित समाज के भामाशाह व गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।