बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन

उदयपुर, । विद्या भवन गोविन्दराम सेकसरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। समापन अवसर पर बतौर अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.एम.पी.शर्मा, प्रो. सुषमा तलेसरा एवं सुयश चतुर्वेदी ंने खेल से शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य और साथ ही अन्य पहलुआें का महत्व बताते हुए खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। प्राचार्य डॉ. फरज़ाना ने खेल के दौरान आपसी मेल मिलाप और टीम भावना पर अपने विचार रखें। प्राचार्य ने बताया कि 20 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 17 महिला व 57 पुरुष प्रतिभागियों का नामांकन हुआ और प्रतिदिन लगभग 3-4 मैच आयोजित करवाए गए। इस प्रतियोगिता में कुल 73 मुकाबले हुए जिसमे महिला वर्ग में प्रथम रीना खराड़ी, द्वितीय दिव्या टांक व तृतीय स्थान पर सुमन चौधरी रही, वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम सलीम मंसूरी, द्वितीय सेठाराम व तृतीय स्थान पर पुष्कर मेघवाल रहे। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Next Story