भारत विकास परिषद पद्मिनी का चिकित्सा शिविर संपन्न

भारत विकास परिषद पद्मिनी का  चिकित्सा शिविर संपन्न
X

उदयपुर । भारत विकास परिषद पद्मिनी एवं एपिक हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा शिविर का अयोजन शर्मा वीमेंस हेल्थ फिजियोथैरेपी क्लीनिक उदयपुर पर किया गया। महिला शाखा पद्मिनी से अध्यक्ष डॉ शिल्पा पामेचा ने बताया कि घुटनों एव जोड़ो के दर्द के निशुल्क परामर्श हेतु अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ कुणाल भट्ट एवं डॉ बलदीप शर्मा के निर्देशन में आयोजित शिविर मे आमजन ने बढ़ चढक़र लाभ लिया। इस आयोजन में कोषाध्यक्ष सोनिका चोरडिया, धनकुवर, सुमन बोराणा, प्रमिला पोरवाल, हेमा कंठालिया ,कपिला भारद्वाज, अणिमा गोस्वामी के साथ ही वात्सल्य शाखा से गजेंद्र सुराणा, गजेंद्र चौधरी, ललित चौधरी, संतोष तलेसरा, राजेंद्र सोलंकी इत्यादि जन की उपस्थिति में सफल कैंप का आयोजन किया गया एवं सभी के द्वारा अहमदाबाद से पधारे डॉ का स्वागत अभिनंदन किया गया।

Next Story