गूगल मीटिंग में पूर्ण पेंशन प्रकरण भिजवाने की दी जानकारी
उदयपुर, । केन्द्र व राज्य सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के फलस्वरूप नवाचार के तहत विभिन्न विभागों को पूर्ण पेंशन प्रकरण भिजवाने की जानकारी देने हेतु संभाग के समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों से गूगल मीटिंग हुई।
पेंशन विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि गूगल मीटिंग में संभाग के सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालयो को पूर्ण प्रकरण तैयार कर प्रेषित करने, आक्षेप में प्रेषित प्रकरणों को पुनः प्रेषित करने, पारिवारिक पेंशन प्रकरणों को पूर्ण भिजाने व विधवा पुत्री के पारिवारिक पेंशन प्रकरण नियमानुसार भिजाने, 30 जून को सेवानिवृत्त कार्मिकों को नोशनल वेतन वृद्धि दिये जाने के संबंध में, एनपीएस व वीआरएस से संबंधित प्रकरणों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ऑफलाइन या ऑनलाइन पूर्ण पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय को प्रेषित करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। गूगल मीटिंग में पेंशन कार्यालय की ओर से उप निदेशक रवि प्रकाश लांबा, सहायक लेखाधिकारी रतनलाल भांबी, हेमन्द्र सिंह राव, सोनल चाड पीएमओ बांसवाड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बांसवाड़ा, आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माण्डल, भीलवाडा व पीएमओ सवाई माधोपुर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।