सुशासन के लिए संकल्पित है शासन और प्रशासनः विधायक मीणा

उदयपुर, । पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। जिला प्रशासन व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम के पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सुशासन दिवस कार्यक्रम हुआ। इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सुशासन की शपथ दोहराई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया। बतौर जनप्रतिनिधि उन्होंने उच्च आदर्श स्थापित किए, यही वजह है कि आज पूरे देश में उनका समान भाव से आदर किया जाता है। विधायक मीणा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेकर आमजन को सुशासन उपलब्ध कराना प्रत्येक जनप्रतिनिधि और लोक सेवक की जिम्मेदारी है। सरकार और प्रशासन इसके लिए संकल्पित हैं। विशिष्ट अतिथि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समन्वयक के के गुप्ता, गिरीश शर्मा व नरेशकुमार शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।

प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। विधायक मीणा ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कार्मिकों को सुशासन के उच्चतम मापदण्ड स्थापित करने, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केंद्रित और जवाबदेह बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान सफाई कर्मियों, सुलभ केयर टेकर तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत स्वच्छ उदयपुर पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उधर, प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर भी सुशासन दिवस मनाया गया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों ने भाग लेकर सुशासन की शपथ दोहराई।

Next Story