बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध जागरूकता पोस्टर का विमोचन

उदयपुर,। उदयपुर रेंज पुलिस तथा यूनिसेफ के सहयोग से बाल संरक्षण संबंधित जागरूकता के लिए संचालित कार्यक्रम पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम विषयक पोस्टर का विमोचन उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीना ने किया। उन्होंने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति बालकों के सर्वांगीण विकास में बाधक है और ऐसे बालकां को शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी विभागों और आमजन को सहयोग उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम के दौरान युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत ने बताया कि रेंज पुलिस और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किए जा रहे कार्यक्रम अंतर्गत बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर समय-समय पर जागरूकता सामग्री का विकास किया जाता है। विगत समय में जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारियों , हितधारकों एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों के सुझावों के अनुसार बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम संबंधित पोस्टर का विकास किया गया है। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ एवं कमर्शियल कोर्ट के जिला न्यायाधीश महेन्द्र कुमार दवे ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को वर्तमान समय में किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम संबंधित प्रकरणों में अनुसंधान के संदर्भ में जानकारी देते हुए अन्य राज्यों में बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा किए जा रहे नवाचारों के बारे में बताया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के आकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Next Story