रंगशाला में ‘गधे की बारात’ नाटक आज

उदयपुर, । पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में रविवार 5 जनवरी 2025 को नाटक ‘गधे की बारात’ का मंचन किया जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला रविवार 5 जनवरी 2025 को शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में ‘गधे की बारात’ नाटक का मंचन किया जाएगा। इस नाटक के नाटककार हरिभाई वडगांवकर तथा निर्देशक विश्वदीपक त्रिखा है। इस नाटक में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Next Story