उदयपुर में प्रस्तावित गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू

उदयपुर,। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को उदयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय समारोह में मेवाड़ी आन-बान-शान के साथ आयोजित होगा। इसके लिए संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के नेतृत्व में टीम उदयपुर मुस्तैद है।

इधर, जिला कलक्टर पोसवाल ने विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को तिरंगे की शान के अनुरूप गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउण्ड) में माननीय राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में होगा। इसमें राज्य मंत्री मण्डल के कई सदस्य, राज्य स्तरीय अधिकारीगण सहित कई अतिविशिष्ट अतिथिगण भाग लेंगे। इससे पूर्व 25 जनवरी की शाम 4 बजे सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम होगा। इसी दिन शाम 7 बजे फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक संध्या होगी।

टीमें गठित, दायित्व सौंपे

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर टीम उदयपुर मुस्तैद है। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने प्रारंभिक बैठक लेकर गणतंत्र दिवस समारोह को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत गरिमापूर्ण रूप से आयोजित करने को लेकर निर्देशित किया। साथ ही अलग-अलग टीमें गठित कर दायित्व सौंपे हैं। मुख्य समारोह में वीवीआईपी बैठक व्यवस्था के लिए जिला परिषद सीईओ, एडीएम प्रशासन व एडीएम सिटी तथा तहसीलदार गिर्वा को जिम्मेदारी सौंपी है। सब रजिस्ट्रार द्वितीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की बैठक व्यवस्था देखेंगे। एसीईओ जिला परिषद को स्वतंत्रता सैनानियों व शहीदों के परिजनों तथा आरएए के सेटलमेंट ऑफिसर एवं एसीईओ जिला परिषद को पूर्व मंत्री, सांसद-विधायक गण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को प्रेस प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था, देवस्थान उपायुक्त को पुरस्कार प्राप्त करने वालों के परिवारजनों, डीईओ प्रारंभिक को जिला स्तरीय अधिकारियों व अन्य अतिथियों की बैठक व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा मुख्य समारोह स्थल पर प्रवेश मार्गों पर भी वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए निर्धारित प्रवेश द्वारों से निर्धारित व्यक्तियों का ही प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार 25 जनवरी को शाम 4 बजे सहेलियों की बाड़ी में प्रस्तावित एट होम कार्यक्रम में स्वागत, पार्किंग व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, अल्पाहार आदि के लिए भी जिला परिषद सीईओ, एडीएम प्रशासन व सिटी, उपायुक्त टीएडी, एसीईओ, जिला रसद अधिकारी तथा उपनिदेशक स्थानीय निकाय को दायित्व सौंपा है। इसी दिन शाम 7 बजे फतहसागर की पाल पर प्रस्तावित सांस्कृतिक संध्या में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए एडीएम प्रशासन व शहर, सीईओ जिला परिषद, ओएसडी यूडीए, एसीईओ जिला परिषद को, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उप निदेशक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तथा उपनिदेशक पर्यटन, अवार्ड एवं माइक व्यवस्था के लिए युडीए आयुक्त व डीएसओ को नियुक्त किया गया है।

Next Story