राजस्थान जैन कॉन्फ्रेंस के चुनाव आज

उदयपुर । राजस्थान जैन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज तारक गुरु ग्रंथालय उदयपुर में जैन कांफ्रेंस के सदस्यों की आयोजित मीटिंग में संजय भंडारी को जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान के अध्यक्ष पद पर जीताने का संकल्प लिया । अमर जैन साहित्य संस्थान के अध्यक्ष भंवर सेठ ने बताया कि रविवार को आयोजित इस चुनाव में समाज के प्रबुद्ध पदाधिकारियों सर्व निर्मल जैन पोखरना प्रदेश अध्यक्ष जैन कॉन्फ्रेंस, रजनी डांगी अध्यक्ष देवेंद्र धाम, उदयपुर, रोशन जी जैन मंत्री श्रावक संघ उदयपुर, सुरेश नागौरी अध्यक्ष श्रावक संघ, गणेश गोखरू अध्यक्ष तारक गुरु संस्थान उदयपुर के अतिरिक्त दिनेश चोरडिया, मांगी लाल वीरवाल, जीवन सिंह सिरोया, प्रवीण पोरवाल, बसंती लाल कोठीफोड़ा, एवं जितेंद्र बाबेल, मंजू सिरोया अध्यक्ष श्राविका संघ, के. एल नलवाया,शिखा सिंघवी पूर्व अध्यक्ष श्राविका संघ,सुमित्रा सिंघवी ,अनामिका सेठिया,ज्योति सिंघवी ,संदीप बोल्या आदि ने संजय भंडारी को मत एवं समर्थन देने की अपील की। इस अवसर पर सभी मंचासिन अतिथियों ने संजय भंडारी के समाज हित में जारी फोल्डर का विमोचन किया। 300 से भी अधिक समाज के सदस्यों ने बहुत अधिक वोटो से जिताने का संकल्प लिया। सेठ के अनुसार कल उदयपुर में चुनाव देवेन्द्रधाम में होंगे। मंच संचालन श्रीमती स्नेहा बाबेल ने किया।

Next Story