महिलाओं के बराबर प्रबंधकीय क्षमता एवं कौशल किसी के पास नहीं : सांसद खंडेलवाल

महिलाओं के बराबर प्रबंधकीय क्षमता एवं कौशल किसी के पास नहीं : सांसद खंडेलवाल
X

उदयपुर। कैट विमेन विंग उदयपुर का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को कैट के राष्ट्रीय सेक्रेटरी जनरल एवं सांसद, प्रवीण खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य, मनोज गोयल स्टेट वर्किंग प्रेसिडेंट राजस्थान चैप्टर की अध्यक्षता में हुआ। कैट विमेन विंग उदयपुर की अध्यक्षा एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि कार्यक्रम में अशोक भारद्वाज वाइस प्रेसिडेंट कैट विपुल त्यागी रियल एस्टेट कन्वीनर नई दिल्ली कैट ,हेमंत प्रभाकर स्टेट जनरल सेक्रेटरी कैट राजस्थान, स्मिता आहूजा पीआर एंड सोशल मीडिया हेड नई दिल्ली, एडवाइजर वूमेन विंग राजस्थान चैप्टर बेनु प्रभाकर, कोटा एवं उदयपुर कोऑर्डिनेटर सुमन गोयल, कैट नेशनल मेंबर मनीष गलुंडीया बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

गलूंडिया ने बताया कि कैट विमेन विंग उदयपुर को शपथ दिलाते हुए मुख्य अतिथि प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कैट एक विचारधारा है जिसको 1990 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू किया जो व्यापारियों के हित में सोचती है व्यापारियों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए, सरकार की व्यापारियों के हित में आयोजित गतिविधियों से रूबरू कराने के लिए, व्यापारियों की समस्या का समाधान करने के लिए, बिजनेस प्रमोशन के लिए और कई लाभ देने के लिए है कैट विमेन विंग की नेशनल एडवाइजर स्मृति ईरानी के सानिध्य में महिला उद्यमियों एवं व्यापारियों को बढ़ावा मिलेगा उनके सपनों को एक नई उड़ान मिलेगी और साथ ही उनको एक नई पहचान मिलेगी खंडेलवाल ने यही भी कहा कि सत्य ईमानदारी और निष्पक्षता को हर इंसान को अपने व्यापारिक एवं निजी जीवन में लाने की कोशिश करनी चाहिए हमेशा अपने साथ-साथ दूसरों की हित की पहले सोचनी चाहिए क्योंकि जो हम सोचते हैं वही पाते हैं साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज गोयल ने कैट के बारे में जानकारी दी कैट क्या है इसके कार्य करने की शैली क्या है साथ ही उन्होंने कैट वूमेन विंग को मार्गदर्शित एवं प्रकाशित किया।

कैट वूमेन विंग अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि कैट विमेन विंगउदयपुर महिला उद्यमियों एवं व्यवसाईयों को व्यवसाय के नए-नए अवसर प्रदान करेगा साथ ही उनके व्यवसाय में उत्तरोत्तर प्रगति होगी व्यवसाय को किस प्रकार आगे देश दुनिया तक ले जाया जाए, टेक्नोलॉजी का उपयोग किस प्रकार किया जाए,किस प्रकार हम सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं, किस प्रकार अपने व्यवसाय में आने वाली समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं, हमारा फाइनेंशियल मैनेजमेंट किस प्रकार का हो महिलाओं के लिए रोजगार के नए-नए अवसर क्या हो,स्टार्टअप के नए-नए अवसर किया हो इन सब के बारे में सेमिनार्स आयोजित किए जाएंगे जिसमें राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं को बुलाकर महिलाओं को ट्रेन किया जाएगा।

- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 5000 कैट पावर कार्ड जारी होंगे

विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के 8 मार्च के पूर्व कैट पावर कार्ड की लॉन्चिंग होगी जिसमें 200 से अधिक प्रतिष्ठानों के डिस्काउंट कूपन होंगे। एक कार्ड होल्डर को 200 से अधिक प्रतिष्ठानों में डिस्काउंट का लाभ मिलेगा और 5000 कार्ड की लॉन्चिंग होगी। जिसकी डायरेक्टर मीरा मजूमदार, कॉर्डिनेटर साधना तलेसरा एवं सह कोर्डिनेटर ऋतु वैष्णव एवं देबजानी मजूमदार रहेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश आराध्या एवं चाहना चिपर की वंदना से हुआ। धन्यवाद कैट विमेन विंग सेक्रेटरी डॉक्टर सोनू जैन ने किया अतिथि प्रवीण खंडेलवाल का परिचय डॉक्टर सीमा सिंह ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन मीनल जैन ने कियाद्ध कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता बलदावा, तृप्ति बलवा चयनिका गलूंडिया, रुचि चोरडिय़ा, हिमांशी मेहता, रीवा नैनावटी श्रद्धा गट्टानी, नमिता कोठारी, दीपमाला मेवाड़ा का पूर्ण सहयोग रहा।

Next Story