महावीर जैन श्वेताम्बर समिति की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

महावीर जैन श्वेताम्बर समिति की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
X

उदयपुर। महावीर जैन श्वेताम्बर समिति, हिरण मगरी, सेक्टर 11-13 की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को हिरण मगरी सेक्टर 11 स्थित महावीर भवन में संपन्न हुआ। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक शिक्षा सोसाइटी के मानद सचिव गजेन्द्र भन्साली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह के मुख्य अतिथि हुक्मगच्छीय साधुमार्गी संघ के अध्यक्ष इंद्रसिंह मेहता, विशिष्ट अतिथि महावीर जैन परिषद् के मुख्य संरक्षक राजकुमार फतावत तथा हिरण मगरी श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष राजीव सुराणा थे। निवर्तमान अध्यक्ष मनोहर लाल कावडिया ने सभी अतिथियों व समाज जनों का स्वागत किया।

निवर्तमान सचिव कन्हैयालाल नलवाया ने समिति के कार्यकलापों की जानकारी व सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राज कुमार फतावत ने नवीन नवयुवक कार्यकारिणी में विशाल मारू को अध्यक्ष, लोकेश कोटिफोड़ा को सचिव, सुशील तलेसरा को कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। फतावत ने नवीन कार्यकारिणी सदस्यों से पूर्ण उर्जा के साथ क्षेत्र के साथ ही साथ उदयपुर में अपने कार्य कलापों से विशिष्ट पहचान बनाने का आह्वान किया । गजेन्द्र भन्साली ने महावीर जैन श्वेताम्बर समिति के नवीन अध्यक्ष पारस हिंगड़, सचिव अशोक खुरदिया, उपाध्यक्ष राकेश कावडिया, कोषाध्यक्ष, राकेश सेठ, सह सचिव प्रीतम जैन, भण्डार संरक्षक अशोक सुखलेचा, साहित्य सचिव निलेश बाबेल व कार्यकारिणी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अतिथियों ने समाज में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही साथ सामाजिक कार्य करने, निर्धन समाजजनों को गुप्त सहायता पहुँचाने, समाज जनों में समरसता बढ़ाने तथा समिति की समाज में विशिष्ट पहचान बनाने का आह्वान किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष पारस हिंगड़ ने सभी सदस्यों से समिति के कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया। अन्त में नव निर्वाचित सचिव अशोक खुरदिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Next Story