मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर ने निशुल्क कंबल वितरण

मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर ने निशुल्क कंबल वितरण
X

उदयपुर। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वामी हितेश्वरानंद जी सरस्वती के सानिध्य में दल के सदस्यों ने उदयपुर के एक बेदला स्थित अपना घर आश्रम में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पावन कार्य में संगठन के कपिल पालीवाल , नरेश कुमार शर्मा , अतुल शर्मा , अतुल चौबे, विशुद्धनंद ढोंधियाल, सुनीती ढोंधियाल और गिरीश जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आश्रम के मानसिक विमन्दित निवासियों को गर्म कंबल वितरित किए, जिससे उन्हें ठंड के मौसम में गर्मी और आराम मिल सके। इस अवसर पर स्वामी हितेश्वरानंद जी सरस्वती ने कहा, "यह कार्यक्रम न केवल वृद्ध नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयोजित किया गया है, बल्कि यह समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देने के लिए है।" मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर के इस प्रयास की सराहना करते हुए, हम आशा करते हैं कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेंगे।

Next Story