रेड क्रॉस सोसायटी ने बांटे कंबल
उदयपुर, । भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा उदयपुर के सेवा प्रकल्प के अंतर्गत जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के दिशा निर्देश में शाखा की ओर से जरूरतमंदों को कंबल भेंट किए गए।
शाखा के मानद सचिव सुनील गांग ने बताया कि हिन्दू संस्कृति में भी प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर्व पर वस्त्र दान एवं अन्न दान करने की परम्परा रही है। वंचित वर्ग के लोगों के लिए अन्न, वस्त्र आदि दान के लिए निकालते हैं। इसी क्रम में बुधवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर में अधीक्षक डॉ.आर. एल. सुमन के हाथों से शुभारंभ कर जरूरतमंद रोगियों एवं परिजनों को 100 कम्बल का वितरण किया गया। डॉ. सुमन ने शाखा द्वारा आयोजित इस सेवा प्रकल्प पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे पुनीत कार्य में जब कभी हॉस्पिटल परिसर एवं संसाधन की जरूरत हो हम हमेशा तैयार हैं। शाखा अध्यक्ष ने बताया कि पूरे राजस्थान में उदयपुर केंद्र आजीवन सेवाभावी सदस्यों के सहयोग से हमेशा की तरह आज भी अग्रणी रहते हुए सेवा कार्यालयों में प्रथम स्थान पर कायम है। उदयपुर शाखा से अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र भंसाली, मानद सचिव सुनील गांग, आजीवन सदस्य डॉ.महेंद्र सिंह, दलपत जैन, महावीर भाणावत, प्रेमलता मेहता, डॉ.राजश्री गांधी, धीरज छाजेड़, कर्मचारी आजाद बोर्दिया, मुरली सोनी एवं बहिरंग विभाग अधिकारी एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।