देश की आर्थिक व्यवस्था में पशुपालन का योगदान विषयक निबन्ध प्रतियोगिता
उदयपुर, । राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे पशु कल्याण पखवाड़ा के तहत गुरूवार को द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा विद्यार्थियों की देश की आर्थिक व्यवस्था में पशुपालन के योगदान विषयक पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि 14 से 30 जनवरी तक मनाए जा रहे पशु कल्याण पखवाड़ा का उद्देश्य पशुओं के प्रति होने वाली क्रूरता की रोकथाम कर पशुओं के प्रति प्रेम, करूणा एवं दया जाग्रत करना हैं। राज्य के कुल जी.डी.पी ने 12 प्रतिशत से भी अधिक का योगदान पशुपालन से है। उपलब्ध पशुधन का समुचित उपयोग करने से हम इनके उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि कर सकते है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. पदमा मील ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 प्रतियोगियों ने भाग लिया। पशु कल्याण पखवाड़े पर चित्रकला, जागरूकता रैली, वाद-विवाद एवं संगोष्ठियों का आयोजन आने वाले दिनों में किया जायेगा। निबंध प्रतियोगिता में पूजा सुथार, विकास डांगी, अंजना एवं चांदवी कुमारी के निबंध सराहनीय रहे।