आचार्य भगवंत रत्नसेन सुरेश्वर का आयड़ तीर्थ में प्रवेश आज
X
उदयपुर, । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वधान में आयड़ तीर्थ में आचार्य भगवंत रत्नसेन सुरेश्वर संघ का मंगलवार सुबह 8.30 बजे मंगल प्रवेश होगा। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि मरुधर रत्न परम आचार्य भगवंत रत्नसेन सुरेश्वर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश ढोल नगाड़े के साथ धुलकोट मंदिर से आयड़ तीर्थ पर होगा। उसके बाद सभी श्रावक-श्राविकाओं की नवकारसी का आयोजन होगा। आचार्य का 21 व 22 जनवरी को आयड़ तीर्थ पर सुबह 9.30 बजे प्रवचन होगा।
Next Story