जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई

उदयपुर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखंड सप्तम अंतर्गत नया खेड़ा पर राइजिंग पाइप लाइन लीकेज होने से 21 जनवरी मंगलवार को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है। सहायक अभियंता ने बताया कि न्यू भोपालपुरा उच्च जलाशय, प्रेम नगर, कालका माता, केशव नगर, प्रताप नगर उच्च जलाशय, यूआईटी, खेमपुरा, बोहरा गणेश जी टंकी आदि तथा साथ ही दिन में होने वाली डायरेक्ट सप्लाई 22 जनवरी को होगी। इसी प्रकार छोटी पीपली, बड़ी पीपली, सरस्वती हॉस्पिटल वाली गली, धर्मराज कॉलोनी, प्रेम डेयरी तथा शाम को होने वाली डायरेक्ट सप्लाई भी 22 जनवरी को होगी। आनंद नगर, रावत पूरा, जैन कॉलोनी, यूनिवर्सिटी रोड, कोठारियों का मोहल्ला, रामद्वारा चौक, सबरी कॉलोनी, लोहार कॉलोनी, नाईयों की गली, आयड आदि क्षेत्र तथा गांधीनगर, आम्रपाली कॉलोनी, विक्रमादित्य चौराहा, गांधी कॉम्प्लेक्स ए, बी आदि क्षेत्र की सप्लाई 23 जनवरी को होगी।

Next Story