राठौड़ मेवाड़ जनशक्ति दल के संरक्षक मनोनीत

राठौड़ मेवाड़ जनशक्ति दल के संरक्षक मनोनीत
X

उदयपुर। मेवाड़ जन शक्ति दल की ओर से मंगलवार को संस्थापक नरेश कुमार शर्मा के निर्देशन पर वी.एस. राठौड़ को मेवाड़ जन शक्ति दल का संरक्षक मनोनीत किया। संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि वी.एस. राठौड़ को "मेवाड़ शक्ति अवार्ड" से सम्मानित किया जाना न केवल उनकी असाधारण उपलब्धियों का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि उनके विचार, कर्म और प्रेरणा कितने महत्वपूर्ण हैं। वीएस राठौड़, सीईओ आइकॉनिक बिल्डहोम दुबई, जो एक प्रसिद्ध लेखक, सफल व्यवसाय सलाहकार, और प्रेरणादायक वक्ता हैं, ने न केवल भारत बल्कि विश्व स्तर पर भी अपने विचारों और प्रयासों से लाखों लोगों को प्रभावित किया है। उनकी प्रेरक यात्रा, व्यवसाय की गहरी समझ और लोगों को अपनी अंतिम क्षमता तक पहुँचाने का जुनून हम सभी के लिए एक आदर्श है। वी.एस. राठौड़ को 2021 में यूथ मेवाड़ आइकॉन अवार्ड, 2022 में यूथ इंस्पिरेशन अवार्ड व 2016 में मारवाड़ गौरव अवार्ड भी मिल चुका है।

Next Story