चित्रकार देवीश्री दीक्षित ने जिला कलक्टर को भेंट किया महाराणा प्रताप का हस्त निर्मित तेल चित्र
उदयपुर । उदयपुर की बाल चित्रकार देवीश्री दीक्षित ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को उनके कार्यालय में हस्त निर्मित तेल चित्र भेंट किया।
देवी द्वारा बनाए गए इस बहुरंगी चित्र में भाला लिए महाराणा प्रताप अपनी परंपरागत युद्ध पोशाक और मेवाड़ की आन, बान और शान की प्रतीक पगड़ी पहने दर्शाए गए हैं। जिला कलक्टर पोसवाल ने दीक्षित की नैसर्गिक चित्रकारी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उत्तरोतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि भटिट्यानी चौहट्टा निवासी देवी सेंट मेरीज स्कूल उदयपुर की छात्रा है। उसके पिता अरविन्द दीक्षित ज्योतिषाचार्य और माता दीपा दीक्षित एक निजी स्कूल की प्राचार्य है।
Next Story