भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान में बजट टॉक पर सेमिनार का आयोजन
उदयपुर । भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान की उदयपुर शाखा सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में मंगलवार को बजट टॉक विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने बताया कि सरकार द्वारा पारित हुए नए बजट पर सेमिनार में प्रमुख प्रवक्ता सीए सीनियर एडवोकेट संजय झंवर और एडवोकेट विल्सन जॉय ने अपने विचार रखे। सेमिनार के प्रथम सत्र में सीए श्याम सुन्दर सिंघवी की अध्यक्षता में प्रवक्ता सीए (एडवोकेट) संजय झंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बजट भविष्य की नींव रखने वाला है। इस बजट में सरकार ने दूरदर्शिता की सोच को प्रदर्शित किया है। यह बजट मध्यमवर्गीय लोगो के हाथों में अधिक पैसा देने वाला है। सेमिनार के द्वितीय सत्र में सीए यशवंत मंगल की अध्यक्षता में प्रवक्ता एडवोकेट विल्सन जॉय ने बजट में जीएसटी पर आए बदलाव के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर वर्ष 2025-2029 के लिए नई कार्यकारिणी के चुनाव में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में सीए सौरभ गोलछा, सीए चिराग धर्मावत, सीए राहुल माहेश्वरी, सीए अरूणा गेलड़ा, सीए कपिल कुमार जोशी, सीए धर्मेन्द्र कोठारी, सीए अंशुल कटेजा का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा एवं स्मृति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेनिमार के अंत में शाखा सचिव सीए प्रतिभा जैन ने उपस्थित सभी चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस का धन्यवाद ज्ञापित किया। सेमिनार में शाखा सदस्य सीए अभिषेक संचेती, सीए हितेश भदादा सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।