आयड़ तीर्थ पर आज होगा जैन फूड कार्निवल का आयोजन

आयड़ तीर्थ पर आज होगा जैन फूड कार्निवल का आयोजन
X

उदयपुर । सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्थान महावीर जैन परिषद के तत्ववाधान में बीजेएस युथ विंग द्वारा आयोजित श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्मकल्याणक महोत्सव पर आयोजित 13 दिवसीय आयोजनों की श्रृंखला में तीसरे दिन सोमवार 31 मार्च को दो दिवसीय महावीर जैन प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सुखेर स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल के फुकेट स्पोटर््स एरिना टर्फ में हुआ।

महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि दूधिया रोशनी में आयोजित हुए फाइनल मैच में पी-मार्ट टीम ने रोमांचक मुकाबले के साथ एफ-3 कलेक्शन टीम को हराकर महावीर जैन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया। फाईनल मुकाबले में पहले खेलते हुए एफ-3 कलेक्शन टीम ने ४५ रन बनाए जवाब में पी-मार्ट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। प्रीमियर लीग के विजेता टीम को 51000 नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 31000 नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 5100 नकद व ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बोलर को 3100 नकद व ट्रॉफी दी गई।

बीजेएस अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि सोमवार को पहला मुकाबला अरावली सर्विसेज बनाम श्री तुलसी इन्टरप्राईजेज के बीच हुआ जिसमें अरावली सर्विसेज टीम विजेता रही। दूसरा मैच रिद्धी-सिद्धी ग्रुप बनाम पी-मार्ट के मध्य रहा जिसमें पी-मार्ट की विजेता रही। तीसरा मैच जय भैरव नाथ बैटरीज बनाम महावीर एकेडमी के बीच हुआ। जिसमें महावीर एकेडमी टीम विजेता रही। चौथा मैच कयान बिल्ड मार्ट एण्ड कन्ट्रक्शन बनाम अरिहंत नर्सिंग इंस्टिट्यूट के मध्य हुआ जिसमें कयान बिल्ड मार्ट टीम विजेता रही। पांचवा मैच अयोध्या इन्टरप्रोईजेज बनाम अनाया कन्ट्रक्शन के बीच हुआ जिसमें अनाया कन्ट्रक्शन टीम विजेता रही। छठा मैच भण्डारी सेवन बनाम जय जिनेन्द्र ग्रेनाईट के बीच हुआ जिसमें भण्डारी सेवन टीम विजेता रही। सातवां मुकाबला करधर इलेक्ट्रीकल बनाम ट्रांसकोम लोजिस्टीक के मध्य हुआ जिसमें करधर इलेक्ट्रिकल टीम विजेता रही। आठवां मैच एफ -३ कलेक्शन बनाम दर्शिल इवेंट के बीच हुआ जिसमें एफ -३ कलेक्शन टीम विजेता रही। इस तरह से कुल आठ टीमे क्वाटर फाईनल में पहुंची।

युथ विंग के महामंत्री आयुष वक्तावत ने बताया कि क्वाटर फाईनल मुकाबले में विजेता रही चार टीमों के मध्य दो सेमी फाईनल मैच खेले गए। क्वार्टर फाइनल में पहला मैच पी मार्ट बनाम केबीसी वॉरियर्स में हुआ जिसमें पी-मार्ट की टीम जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची। दूसरा क्वार्टर फाइनल भंडारी सेवन बनाम एफ-3 कलेक्शन के बीच हुआ जिसमें एफ-3 कलेक्शन विजेता रहे। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच महावीर एकेडमी बनाम अरावली सर्विसेज के बीच हुआ जिसमें महावीर एकेडमी विजेता रहे। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच करधर इलेक्ट्रिकल और अनाया कंस्ट्रक्शन के बीच हुआ जिसमें अनाया कंस्ट्रक्शन विजेता रही।

जिसमें पहला पहला सेमीफाइनल पी मार्ट बनाम अनाया कंस्ट्रक्शन के बीच हुआ जिसमें पी-मार्ट टीम विजेता रही। टीम जीत कर फाईनल में पहुंंची। वहीं दूसरा सेमीफाइनल महावीर एकेडमी बनाम एफ- 3 कलेक्शन के बीच हुआ जिसमें एफ- 3 कलेक्शन टीम जीत कर फाईनल में पहुंंची।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, बीजेएस उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र महात्मा, श्याम नागोरी, महेन्द्र तलेसरा, अरूण मेहता, मनीष पोखरना, महिला विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा, महामंत्री नीतू गजावत, टाइटल स्पॉन्सर राजकुमार-लवीश सरुपारिया, को स्पॉन्सर अक्षय-आदेश बडाला, जैनिल पोखरना, सर्वेश जैन, निमित लोढ़ा, योरिक जैन, संयम जैन, भाविक पोखरना, वैभव जारोली, यश परमार, प्रीत चपलोत, कपिल नावेडिय़ा, अभय खोखावत आदि मौजूद रहे।

- आयड़ तीर्थ पर आज होगा जैन फूड कार्निवल का आयोजन

जीतो लेडिज विंग की अध्यक्षा अंजलि सुराणा ने बताया कि महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में जीतो लेडिज विंग उदयपुर की ओर से जैन फूड कार्निवल का आयोजन आयड़ स्थित आत्म वल्लभ आराधना भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 16 वर्ष से अधिक उम्र की कूल ६५ प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस फूड कार्निवल में प्रतिभागी को स्वयं द्वारा बनाए गए तीन व्यंजन (नाश्ता, मिठाई व पेय पदार्थ) तैयार करके लाने है। बनाए गए व्यंजनों में आर्टिफिशल कलर, सॉस, विनेगर, जमीकंद, सोया सॉस, चिली सॉस का उपयोग वर्जित है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 5000, 3000 व 2000 का नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।

Tags

Next Story