महावीर जयंती महोत्सव: महाराणा भूपाल चिकित्सालय में फल व बिस्किट वितरित

महाराणा भूपाल चिकित्सालय में फल व बिस्किट वितरित
X

उदयपुर। सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजनों की श्रृंखला में पांचवें दिन बुधवार को संभाग के सबसे बड़े हॉस्पीटल महाराणा भूपाल चिकित्सालय में फल एवं बिस्किट वितरण किया गया।

परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि महावीर जैन परिषद उदयपुर के तत्वावधान में श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सेवा कार्य के तहत स्वर्गीय मदनलाल मारु की स्मृति में सुनील-ऋतु मारु की ओर से महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के मेडिसिन वार्ड, आर्थोपेडिक वार्ड, आई वार्ड, न्यूरोलॉजी वार्ड, आईसीयू वार्ड, जनरल वार्ड, चाइल्ड वार्ड, सर्जिकल वार्ड व ट्रोमा वार्ड में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरण किया गया।

उक्त आयोजन में मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, श्री महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा ऋतु मारू, महामंत्री प्रिया झगड़ावत, भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष अरूण मेहता, सुनील मारू, बीजेएस लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा, महामंत्री नीतू गजावत, जेजेसी क्वीन की अध्यक्षा नीता छाजेड़, सोनल सिंघवी, आशा कोठारी, गुणमाला जैन, पुष्पा सुराणा, मेघना मठ्ठा, सुलेखा मोगरा, विंकल मोगरा, मीना तलेसरा, भारती जैन, गरिमा धींग, सुनीता वेलावत, हेमलता आंचलिया, उर्मिला नागौरी, मधु बड़ला आदि मौजूद रहे।

वंदे मातरम् : भारत माता आरती एवं पूजन 3 को

महावीर जैन परिषद के सुधीर चित्तौड़ा ने बताया कि महावीर जन्मकल्याण महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष एक अनूठा कार्यक्रम जो शहीदों को समर्पित व देशभक्ति से ओत-प्रोत सर्वसमाज की सहभागिता के साथ गुरुवार 3 अप्रेल शाम ६ बजे गणगौर घाट पर शहीदों को समर्पित वंदे मातरम्- भारत माता की महा आरती एवं पूजन का आयोजन होगा। जिसमें देश भक्ति पर आधारित विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जाएगी। इस आयोजन में उदयपुर के सर्व समाजजनों की सहभागिता रहेगी।

Tags

Next Story