सुषमा कुमावत को बनाया उदयपुर संभाग प्रभारी

X
By - bhilwara halchal |15 April 2025 5:58 PM IST
उदयपुर BHN वन नेशन वन इलेक्शन के लिए भाजपा की ओर से प्रदेश स्तर पर वूमन फॉर वन नेशन वन इलेक्शन टीम का गठन किया गया है साथ ही अलग—अलग संभागो के प्रभारी नियुक्त किए गए है। उदयपुर संभाग का प्रभारी सुषमा कुमावत को नियुक्त किया है। सुषमा कुमावत पूरे संभाग में महिलाओं में वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जागरूकता लाने का कार्य करेगी।
Next Story
