काश्तकार घर बैठे राजकिसान एप्प से किराए पर ले सकेंगे कृषि उपकरण -- समाचार के साथ

काश्तकार घर बैठे राजकिसान एप्प से किराए पर ले सकेंगे कृषि उपकरण -- समाचार के साथ
X

उदयपुर जिले में है 42 कस्टम हायरिंग सेंटर्स संयुक्त निदेशक कृषि सुधीर वर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले में वर्तमान में 42 कस्टम हायरिंग सेंटर्स हैं जिनमें 6 व्यक्तिगत स्तर पर स्थापित है तथा 36 सेंटर्स सहकारी समितियों में स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर संबंधित क्षेत्र की आवश्यकतानुसार ट्रैक्टर तथा अन्य कृषि उपकरण उपलब्ध है जिन्हें किसान किराए पर ले सकते हैं।

Next Story