पशुपालकों ने लिया पॉलिथिन मुक्त पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

उदयपुर। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित त्रिदिवसीय आवासीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापान समारोह गुरूवार को हुआ।
संस्थान के उपनिदेशक डॉ सुरेंद्र छंगाणी ने उदयपुर, डुंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिले के 26 पशुपालकों ने पॉलिथिन, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जल का अधिकतम संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। डॉ. छंगाणी ने इस अवसर पर कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके भूमि कटाव को रोकने एवं जल संरक्षण का कार्य करेंगे। डॉ. छंगाणी ने कहा कि पॉलिथिन का उपयोग पर्यावरण ही नहीं अपितु पशुओं के लिये भी अभिशाप है अतः इसके उपयोग के वंचित रहना चाहिए। समापन के अवसर पर अतिरिक्त निदेशक, (क्षेत्र) डॉ. लक्ष्मीनारायण ने संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालकों को चाहिए कि पर्यावरण शुद्धीकरण कर ध्यान रखते हुए स्वच्छ दुग्ध उत्पादन प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। दुग्ध जनित रोगों से आमजन की सुरक्षा करना भी पशुपालकों का दायित्व है। प्रशिक्षण संयोजक डॉ. पदमा मील ने बताया कि पशुपालकों को प्रायोगिक प्रशिक्षण की दृष्टि से उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव का भ्रमण करवाया गया एवं दुग्ध मशीन से दूध निकालने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी डॉ. पदमा मील, डॉ. विजय माने, डॉ. लक्ष्मीनारायण डॉ. सुरेश शर्मा डॉ. ओमप्रकाश साहू, चन्द्रशेखर बड़गुर्जर, स्वप्निल भावसार ने विषय विशेषज्ञों के रूप में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देकर पशुपालकों को लाभान्वित किया। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. ओमप्रकाश साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।