मोंटाज की मासिक बैठक आयोजित

X
By - bhilwara halchal |11 Jun 2025 8:20 PM IST
उदयपुर, । रचनात्मकता एवं विवेचना के विकास के लिए प्रयासरत मंच मोंटाज की मासिक बैठक टखमण में आयोजित हुई। इस बार संस्मरण विधा पर चर्चा की गई। प्रारम्भ में डॉ रघुनाथ शर्मा ने टखमण की ओर से मंच के सदस्यों का स्वागत किया। इसके पश्चात डॉ कुंदन माली, डॉ कमल नाहर, अंजली हिंगड़, डॉ जयश्री सिंह, डॉ सदाशिव श्रोत्रिय, विनोद रंगवानी, मनीष शर्मा, ललित शर्मा, मंजू दूगड़, डॉ शारदा भट्ट, बिंदु गुप्ता एवं डॉ ज्योति त्रिपाठी ने अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण एवं शिक्षाप्रद प्रसंग सुनाए। बैठक में विलास जानवे, टखमण सचिव संदीप पालीवाल, रमेश गर्ग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता डॉ एम एल नागदा एवं संचालन परितोष चंद्र दूगड़ ने किया।
Next Story
